भागलपुर : जिले में आखिरी जुमा की नमाज के बाद शनिवार को बाजार में ईद को लेकर रौनक बढ़ गयी. मुख्य बाजार में कपड़े की दुकानों में देर रात तक भीड़ उमड़ी, तो तातारपुर बाजार में सेवइयाें की दुकानों पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. बाजार में विभिन्न वेराइटी की सेवइयां आयी थी. लोकल सेवई 80 रुपये किलो बिक रहे थे, तो लखनऊ, पटना व कोलकाता की सेवइयों के भाव थोड़ा चढ़े थे. तातारपुर बाजार में लखनऊ का चिकन कुरता-पाजामा, विभिन्न ब्रांड की लुंगी उपलब्ध थी.
Advertisement
तैयारी में जुटे लोग, टोपी-सेवइयों की डिमांड
भागलपुर : जिले में आखिरी जुमा की नमाज के बाद शनिवार को बाजार में ईद को लेकर रौनक बढ़ गयी. मुख्य बाजार में कपड़े की दुकानों में देर रात तक भीड़ उमड़ी, तो तातारपुर बाजार में सेवइयाें की दुकानों पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. बाजार में विभिन्न वेराइटी की सेवइयां आयी थी. लोकल सेवई 80 […]
युवतियों को भा रहा सरारा व गरारा, युवाओं में खान ड्रेस : सभी जगह ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. युवतियों में जहां सरारा व गरारा ड्रेस का क्रेज है, तो लड़कों में खान ड्रेस, सूट पेटर्न व थ्री पीस बंडी सेट की डिमांड है. लेडिज ड्रेस के कारोबारी नितिन भुवानिका ने बताया कि गाउन डिजाइन की ड्रेस का क्रेज युवतियों में कम नहीं हुआ है, लेकिन इस बार सरारा व गरारा ड्रेस का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने बताया कि सरारा शूट में गाउन पैटर्न पर दो ड्रेस होते हैं, जबकि गरारा में एक साथ जुड़ा होता है. रेडिमेड कारोबारी मनोज तोदी ने बताया कि युवाओं में थ्री पीस बंडी सेट, सूट पैटर्न का क्रेज है. रेडिमेड कारोबारी अभिषेक जोशी बताया कि ऐसे ड्रेस 1000 से 10 हजार रुपये तक के आये हैं.
लांग फ्रॉक, गाजी डिजाइन की ड्रेस चमकीला व चटकीला रंग में पसंद आ रहे हैं. सुनहरा व लाल रंग लड़कियों को अधिक पसंद हो रहा है. तातारपुर बाजार में मुंबई व लखनऊ का चिकन कुरता व मलेशिया-बांग्लादेशी लुंगी की मांग है, तो खान ड्रेस व अशरफी कुरती का क्रेज है. तातारपुर में कुरता-पाजामा के दुकानदार ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना 20 से 25 हजार रुपये का कारोबार होता है, जबकि रमजान व ईद में कारोबार चौगुना हो जाता है.
रमजान में बिकने वाले परिधान में अधिकतर चीजें रखे हैं, जैसे जूता, गंजी, अंडर वियर, शेरवानी, कुरता पाजामा, इत्र आदि. इस बार लखनऊ व मुंबई का चिकन कुरता, शहजादा अद्धी, पठानी सूट आदि का क्रेज है. लुंगी में मलेशिया व बांग्लादेश लुंगी की मांग है. यह लुंगी हल्का व आकर्षक होती है. उनके यहां बंग्लादेशी लुंगी से लेकर भागलपुरी लुंगी तक उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement