कहलगांव : गया रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन की गार्ड बोगी से कहलगांव आरपीएफ ने साेमवार को लावारिस लेडीज बैग बरामद किया था, जिसे बुधवार को उसकी हकदार को सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ निरीक्षक बीके झा ने बताया कि बैग लिट्टीपाड़ा पाकुड़ की एक बच्ची रानी राज लक्ष्मी का था.
वह कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. रविवार को उसकी परीक्षा भागलपुर में हुई. परीक्षा देने के बाद वह अपने मुंगेर स्थित ननिहाल चली गयी. सोमवार को वह जमालपुर में गया–रामपुरहाट में चढ़ी. भीड़ ज्यादा होने के कारण वह गलती से लॉगेज बोगी में चढ़ गयी थी. बाद में दूसरे बोगी में जाने के क्रम में उसका एक बैग उसी बोगी में छूट गया.