भागलपुर : मौसम ने विकराल रूप ले लिया है. भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने भागलपुर में बढ़े तापमान को देखते हुए रेड सिग्नल जारी कर दिया है. इससे पहले भी इसी महीने रेड सिग्नल जारी किया गया था. लेकिन इस बार यह संभावना जतायी गयी है कि 30 मई तक तापमान में गिरावट होने के कोई आसार नहीं हैं और लू चलती रहेगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गरमी का रिकॉर्ड टूटा, रेड सिग्नल जारी
भागलपुर : मौसम ने विकराल रूप ले लिया है. भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने भागलपुर में बढ़े तापमान को देखते हुए रेड सिग्नल जारी कर दिया है. इससे पहले भी इसी महीने रेड सिग्नल जारी किया गया था. लेकिन इस बार यह संभावना जतायी गयी है कि 30 मई तक तापमान में गिरावट […]
31 मई से बारिश के आसार : मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि 31 मई से तेज हवा के साथ बारिश होगी. यह स्थिति दो जून तक बनी रह सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे.
चार साल का रिकॉर्ड टूटा : मई में अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का रिकॉर्ड चार साल में पहली बार दर्ज हुआ है. वर्ष 2018 में 39.8 (25 मई), 2017 में 41.0 (22 मई), 2016 में 42.4 (10 मई) और 2015 में 34.0 (22 मई) सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement