भागलपुर : मौसम में नरमी के बाद शुरू हुई गर्मी से एक बार फिर शहर में बिजली संकट गहराने लगा है. अनियमित बिजली कटौती का भी खेल शुरू हो गया है. सोमवार को बिजली की हालत दयनीय रही. पारा 40 के पार पहुंचने के साथ ही शुरू होने वाला कट आधी रात तक जारी रहा.
सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र की बिजली सबौर ग्रिड से पहले दो घंटे तक दोपहर 11 बजे से बंद रही, फिर जूनियर इंजीनियर ने इसके तिलकामांझी फीडर को डेढ़ घंटे तक शट डाउन पर रख दिया. इससे इलाके लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. करीब साढ़े तीन घंटे तक बिजली कटौती से लोग इस गर्मी में बिलबिलाते रहे.
इधर, शहर में दूसरी जगहों विद्युत उपकेंद्रों से हो रही कटौती से लोगों में नाराजगी रही. बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात भी कही थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा नहीं हो रहा है. महज 10 से 12 घंटे बिजली ही मिल रही है.
दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच किसी न किसी बहाने से की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को भीषण गर्मी व उमस से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.