भागलपुर : भागलपुर समेत आसपास के 11 लोकसभा क्षेत्र के एक लाख 80 हजार 135 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. गुरुवार देर शाम 8.35 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा वोटों को लेकर किये गये अपडेट में यह बातें सामने आयीं.
ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने इनमें से कोई नहीं, यानी नोटा बटन दबाने का विकल्प इवीएम में दे रखा था. मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. आंकड़ों पर गौर करें, तो सबसे अधिक मधेपुरा के लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया, जबकि सबसे कम नोटा बटन दबानेवाले मतदाता बांका के रहे.