कॉलेजों से मांगा गया प्रस्ताव
कुलपति ने कहा, कॉलेज से ही छात्रों को दी जायेगी डिग्री
भागलपुर : स्नातक के छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. पीजी छात्रों के तर्ज पर स्नातक के छात्रों को भी दीक्षांत समारोह में डिग्री दिये जायेंगे. टीएमबीयू गर्मी-छुट्टी के बाद कॉलेजों में दीक्षांत समारोह करने जा रहा है. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है. विवि प्रशासन द्वारा डिग्री कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं.
कॉलेजों में दीक्षांत समारोह की शुरू करने वाला टीएमबीयू सूबे के पहला विवि बन सकता है. कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की रूपरेखा तैयार की जा रही है. दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन कॉलेज में करना है. यहीं से ही सारी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
आवेदन के अनुसार संबंधित छात्रों की डिग्री विवि में तैयार की जायेगी. समारोह में डिग्री प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि किस सत्र तक की डिग्री दी जायेगी, इस पर विचार किया जायेगा. दीक्षांत समारोह को लेकर कॉलेजों से भी सुझाव मांगे गये हैं. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति शामिल नहीं होते हैं. कुलपति समारोह में शामिल होंगे. प्रयास किया जा रहा है कि जुलाई से ही कॉलेज में दीक्षांत समारोह की शुरुआत की जा सकती है, इससे छात्रों को लाभ मिलेगा. उन्हें डिग्री लेने के लिए विवि का चक्कर नहीं लगाने होंगे.