भागलपुर/अमरपुर : का जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एकतरफा प्रेम में एक युवक मनोरंजन कुमार राय ने गुरुवार की रात सोनी कुमारी (19) पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में लड़की बुरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में सोनी को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया.
वहां लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया. इससे पूर्व लड़की ने दंडाधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह व बरारी पुलिस के समक्ष बयान में मनोरंजन कुमार राय पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया.
मनोरंजन कुमार राय सलेमपुर गांव से सटे गालिनपुर में रहता है. सोनी कुमारी लोकनाथ महाविद्यालय शाहपुर में इंटर की छात्र है. लड़की के पिता राम प्रकाश पांडे सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं. अमरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की को जिंदा जलाने के आरोपी युवक को एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने रजाैन पुलिस की सहायता से शुक्रवार देर शाम रजाैन थाना क्षेत्र के गोलड्डा गांव से गिरफ्तार कर लिया. महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इस बड़े मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
लड़के से कोई संबंध नहीं
दंडाधिकारी के समक्ष पुलिस को दिये बयान में सोनी ने बताया कि गुरुवार की रात वह अपने कमरे में सोयी हुई थी. छत का गेट खुला था. अचानक से छत पर किसी के कूदने की आवाज सुनी. जब वह कमरा से छत की ओर जाने लगी, तो मनोरंजन और उसके साथ एक अन्य युवक उसके ऊपर टूट पड़ा और वहीं छत के पास सीढ़ी पर रखा केरोसिन उस पर छिड़क कर आग लगा दी. आग लगाने के बाद आरोपी छत से कूद कर भाग गया. शोर मचाने पर बगल के कमरे में सोयी मां अनिता पांडे व छोटा भाई अंकित कुमार पहुंचे. उन लोगों ने आग को बुझाने के लिए शरीर पर पानी डाला. लड़की ने बताया कि उसका लड़के के साथ कोई संबंध नहीं है. घर में मां, बेटी व बेटा रहता है.
भागने में सफल रहा मनोरंजन
सोनी कुमारी की मां अनिता पांडे ने पुलिस को बताया कि लड़की का किसी के साथ कोई लेना देना नहीं है. लड़की कॉलेज भी कम ही जाती है. वह युवक मनोरंजन कुमार राय को नहीं जानती है. लड़की के चचेरा भाई आलोक पांडे ने पुलिस को बताया कि उसका घर सोनी के घर से सटा हुआ है. घटना के बाद शोर मचाने पर वह भाग कर सोनी के घर पहुंचा तो छत की ओर से भाग रहे मनोरंजन राय को पकड़ने के लिए दोनों के बीच हाथापाई हो गयी. लेकिन मनोरंजन उसे धक्का देकर भागने में सफल रहा. इसके पहले उसने एक युवक को छत से भागते हुए देखा था.
प्राधानाध्यापक ने युवक को लगायी थी डांट
परिजनों ने बताया कि जब सोनी उच्च विद्यालय सलेमपुर में पढ़ाई करती थी, इस दौरान मनोरंजन कुमार राय ने छेड़छाड़ का प्रयास किया था. इसकी शिकायत सोनी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से की थी. इसके उपरांत प्रधानाध्यापक ने युवक को डांट-फटकार लगायी थी. तब से वह सोनी कुमारी के पीछे लगा हुआ था. युवक स्कूल व इंटर की पढ़ाई के दौरान कई अन्य लड़की से भी छेड़छाड़ कर चुका है. लोगों के अनुसार युवक का चाल-चलन खराब रहा है.
मामला एकतरफा प्यार का सामने आ रहा है. युवती ने अपने फर्द बयान में युवक के द्वारा आग लगाने की बात कही है. दुष्कर्म की बात अब तक सामने नहीं आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डॉ सत्यप्रकाश, एसपी, बांका