भागलपुर: टीएनबी कॉलेज ने गुरुवार को 11वीं में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची (कट ऑफ मार्क्स) जारी की. नामांकन की आखिरी तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गयी है.
प्राचार्य डॉ डीएन झा ने बताया कि बीए व बीएससी पार्ट का वर्गाध्यापन 15 जुलाई से और आइए व आइएससी का वर्गाध्यापन 18 जुलाई से शुरू होगा.पार्ट वन के सत्र 2013-14 के छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा हो चुका है और जांच परीक्षा भी हो चुकी है. इनमें जिन छात्र-छात्रओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरी नहीं हुई है, उनके लिए विभागाध्यक्ष विशेष कक्षा आयोजित करेंगे.