जगदीशपुर/रजौन : थाना क्षेत्र के रूपसा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मृतिका के पिता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कनेरी निवासी सरोगी यादव ने रजौन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी
जगदीशपुर/रजौन : थाना क्षेत्र के रूपसा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मृतिका के पिता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कनेरी निवासी सरोगी यादव ने रजौन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने दामाद ललन मांझी उर्फ लालू, […]
दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने दामाद ललन मांझी उर्फ लालू, समधीन सहित दामाद के भाई घुटर मांझी एवं गज्जो मांझी को आरोपित बनाया है. वादी का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी पुत्री रूबी के साथ दहेज को लेकर अक्सर मारपीट करते रहते थे. रामनवमी के अवसर पर वह मेला देखने पहुंची थी और उसी दिन पुत्री से उनकी भेंट है.
मेला देखकर रामनवमी को ही वह शाम में वापस ससुराल लौट गयी. किसी ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी बेटी अब नहीं रही. शक होने पर जब वह रूपसा पहुंचे तो दामाद एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि रूबी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. जिनका अंतिम संस्कार भी हो गया है.
इधर, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही रूपसा गांव के घुटर मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. जल्द ही मामले से पर्दा उठ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement