पूर्णिया/भागलपुर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को पूर्णिया व भागलपुर के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को सफल बनाने का मन बना लिया है. महागठबंधन में बिखराव का लाभ होगा. एक बार फिर नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है. इसकी खास वजह यह है कि केन्द्र के सहयोग से बिहार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं.
राहुल गांधी पर करेंगे मानहानि का दावा : डिप्टी सीएम ने कहा कि वे अगले एक-दो दिनों में राहुल गांधी पर मानहानि का दावा करेंगे. मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना कि जिसमें उन्होंने सभी मोदी के चोर होने का बयान दिया है.