भागलपुर : रविवार को गरमी परवान पर रही. पारा 38 के पार पहुंच गया, दूसरी ओर दोपहर से बिजली की हालत भी दयनीय हो गयी. रामनवमी जुलूस के नाम पर काटी गयी बिजली रात 8.30 तक कटती रही.
Advertisement
80 मेगावाट की जगह करीब 35 मेगावाट ही हो सकी सप्लाई
भागलपुर : रविवार को गरमी परवान पर रही. पारा 38 के पार पहुंच गया, दूसरी ओर दोपहर से बिजली की हालत भी दयनीय हो गयी. रामनवमी जुलूस के नाम पर काटी गयी बिजली रात 8.30 तक कटती रही. शाम से बिजली आती और जाती रही. इस संबंध जब विभाग से पूछा गया, तो संबंधित अधिकारी […]
शाम से बिजली आती और जाती रही. इस संबंध जब विभाग से पूछा गया, तो संबंधित अधिकारी का कहना था कि बिजली के आने और जाने के पीछे जिला प्रशासन के अधिकारी हैं, उनकी ओर से जब कहा जा रहा है वह चालू कर दे रहे हैं और जब कहा जा रहा है वह काट दे रहे हैं.
अघोषित बिजली कटौती से परेशानी में रहे सब : अघोषित बिजली कटौती के चलते इस साल का सबसे कम बिजली की अापूर्ति रविवार को हुई. 80 मेगावाट में करीब 35 मेगावाट ही सप्लाई हो सकी. सिविल सर्जन, सीटीसी, मायागंज, सेंट्रल जेल व मोजाहिदपुर पावर हाउस की आपूर्ति लगभग पूरे दिन ठप रह गयी.
संडे की छुट्टी मनाते रहे इंजीनियर ऑपरेटर के भरोसे बिजली से बेहाल रहा जनजीवन
इंजीनियर संडे की छुट्टी मनाते रहे. इमरजेंसी नाम की कोई सेवा नहीं रही. ऑपरेटरों के भरोसे पूरे दिन बिजली रही. शहर में बिजली संकट से जनजीवन बेहाल रहा. घंटों तक लगने वाले अघोषित कटों की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही. लोग नाराज नजर आये.
लोगों ने बिजली विभाग के इंजीनियर पर आरोप लगाया कि रामनवमी का जुलूस निकलना पहले से निर्धारित था. बावजूद, इसके बिजली विभाग ने पूर्व में बिजली कट की सूचना जारी नहीं की. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शाम ढलते ही अंधेरे में डूब गया पूरा शहर
दिन भर रामनवमी जुलूस, तो शाम के बाद ओवर लोडिंग से शहर में अंधेरा छाया रहा. लंबी कटौती के बाद घंटाघर, भीखनपुर, मायागंज, नयाबाजार, मशाकचक, खलीफाबाग, हॉस्पिटल आदि फीडर के अचानक लोड बढ़ गया और बिजली चालू करने के साथ लाइन ट्रिप कर जा रही थी.
इससे रात करीब 8.30 बजे तक बिजली आती-जाती रही. इसके बाद जब आपूर्ति सामान्य हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी को लेकर हुई.
शाम ढलते ही अंधेरे में डूब गया पूरा शहर
दिन भर रामनवमी जुलूस, तो शाम के बाद ओवर लोडिंग से शहर में अंधेरा छाया रहा. लंबी कटौती के बाद घंटाघर, भीखनपुर, मायागंज, नयाबाजार, मशाकचक, खलीफाबाग, हॉस्पिटल आदि फीडर के अचानक लोड बढ़ गया और बिजली चालू करने के साथ लाइन ट्रिप कर जा रही थी.
इससे रात करीब 8.30 बजे तक बिजली आती-जाती रही. इसके बाद जब आपूर्ति सामान्य हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी को लेकर हुई.
इधर, पारा पहुंचा 38 के पार
सबौर. उत्तरी-पूर्वी हवा बहेगी. तापमान बढ़ेगा व उमस में इजाफा होगा. कही-कही हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम साफ रहने की वात विशेषज्ञ बता रहे हैं. तापमान में वृद्धि की संभावना है. अप्रैल के अंत तक तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है.
रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तरी-पूर्वी हवा 3.1 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement