24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज व परिवार को शिक्षित करने का आह्वान

भागलपुर : एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को बीएसएनएल महाप्रबंधक के कार्यालय सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता अखिलेश्वर पासवान ने की. एडीएम भोलाराम ने लोगों से समाज व परिवार को शिक्षित करने का आह्वान किया. मजदूर संघ, पटना के महामंत्री गंगा प्रसाद […]

भागलपुर : एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को बीएसएनएल महाप्रबंधक के कार्यालय सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी.

समारोह की अध्यक्षता अखिलेश्वर पासवान ने की. एडीएम भोलाराम ने लोगों से समाज व परिवार को शिक्षित करने का आह्वान किया. मजदूर संघ, पटना के महामंत्री गंगा प्रसाद दास ने लोगों को संबोधित किया. मौके पर एसडीइ सुशील कुमार, एसडीइ अमरपुर मनोज कुमार, लेखा पदाधिकारी अमित कुमार, जेटीओ विपिन बिहारी, कामेश्वर प्रसाद शर्मा, विनय कुमार, छविनाथ व अन्य थे.
बीएयू में धूमधाम से मनी आंबेडकर जयंती
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सभागार में भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व तैलचित्र पर माल्यार्पण कर डॉ रेवती रमन सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ आरपी शर्मा, डॉ अनिल पासवान, डॉ चंद्रशेखर आजाद व डॉ शंभु प्रसाद ने उद्घाटन किया.
अतिथियों ने बाबा साहब के बताये राह पर चलने की सलाह दी. मौके पर लोगों बाबा साहब के आदर्शों पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया. मंच संचालन डॉ गिरिश चंद्र ने किया. इस अवसर पर विवि परिवार के वैज्ञानिक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें