सुलतानगंज : सुलतागंज में गंगा के नयी सीढ़ी घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान शाहकुंड प्रखंड के समस्तीपुर हरनथ गांव निवासी बटेश्वर रविदास का पुत्र दीपक कुमार (22) डूब गया. वह अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करने गया था.
Advertisement
गंगा स्नान के दौरान सेल्फी ले रहा था छात्र, डूबा
सुलतानगंज : सुलतागंज में गंगा के नयी सीढ़ी घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान शाहकुंड प्रखंड के समस्तीपुर हरनथ गांव निवासी बटेश्वर रविदास का पुत्र दीपक कुमार (22) डूब गया. वह अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करने गया था. मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान दीपक गहरे पानी में चला गया और डूबने […]
मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान दीपक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबते देख साथ में स्नान को गये रोहित कुमार व सीताराम दास ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. छात्र डूबने की खबर मिलते ही थाना से पुलिस घाट पर पहुंची और मछुआरों से तलाश शुरू करायी. इधर सूचना मिलने पर दीपक के परिजन रोते-बिलखते देर शाम गंगा घाट पर पहुंचे.
दीपक के दोस्त सीताराम दास ने बताया कि वह अपने ननिहाल डुमरिया से वापस लौट रहा था. दीपक ने फोन कर मुझे और रोहित को गंगा स्नान के लिए लॉज से बुलाया. यहां आने पर तीनों गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे. रोहित मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
सूचना देने पर भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ टीम : दीपक के दोस्तों ने बताया कि हादसे की सूचना बीडीओ, सीओ व थाना को दी गयी. सभी ने एसडीआरएफ टीम भेजने की बात कही, लेकिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. इसके बाद दीपक के परिजन अपने स्तर से ही उसकी तलाश कराने में जुट गये. गंगा घाट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement