भागलपुर: समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय के सहायक निदेशक अशोक कुमार ने पीरपैंती के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) व महिला पर्यवेक्षिका के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है.
सहायक निदेशक के पत्र में कहा गया है कि सीडीपीओ के खिलाफ विभिन्न पंचायत की सेविकाओं ने संयुक्त रूप से शिकायत की है. इस संबंध में एमएलसी मनोज यादव से भी सेविकाओं ने शिकायत की है.
सेविकाओं ने अपनी शिकायत में सीडीपीओ व उनके अधीनस्थ कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा पोषाहार क्रय बिल पारित करने के एवज में धमका कर अवैध राशि की मांग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जिला के वरीय पदाधिकारियों को भी शिकायत दी गयी है. जिला जन शिकायत कोषांग से इसकी जांच भी करायी, जिसमें सेविकाओं की शिकायत को सही पाया था. इस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की थी, कार्रवाई लंबित है. सेविकाओं की शिकायत व एमएलसी श्री यादव के पत्र का हवाला देते हुए सहायक निदेशक श्री कुमार ने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.