24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान यात्रा : उड़े गुलाल, बरसे फूल, गूंजे श्याम के जयकारे

कहलगांव : श्याम बाल मंडल की अगुआई में कहलगांव से रविवार को खाटू श्याम की दो दिवसीय 20वीं निशान शोभायात्रा धूम-धाम से निकाली गयी. इस दौरान शहर का चप्पा-चप्पा श्याममय हो गया. अबीर-गुलाल उड़ाते व भजनों की फुहार में ठुमके लगाते श्याम भक्त जयकारे लगा रहे थे. श्याम बाबा का रथ शहर के जिस रास्ते […]

कहलगांव : श्याम बाल मंडल की अगुआई में कहलगांव से रविवार को खाटू श्याम की दो दिवसीय 20वीं निशान शोभायात्रा धूम-धाम से निकाली गयी. इस दौरान शहर का चप्पा-चप्पा श्याममय हो गया.
अबीर-गुलाल उड़ाते व भजनों की फुहार में ठुमके लगाते श्याम भक्त जयकारे लगा रहे थे. श्याम बाबा का रथ शहर के जिस रास्ते से गुजरा उसपर फूलों की वर्षा हुई.
भजनों की फुहार में राजस्थानी घाघरा-चुनरी में ठुमकती युवतियां सहित सभी भक्त श्याम रंग में सराबोर थे. निशान यात्रा मारवाड़ी टोला स्थित हनुमान पिंडा से निकलकर शहर के प्रमुख रास्ते से गुजरते हुए पंचदेव श्री श्याम मंदिर पहुंची.
इस दौरान पूरे रास्ते में अबीर-गुलाल और फूलों की बारिश होती रही. हर गली-नुक्कड़ पर श्याम भक्तों की अगवानी में लोग पलकें बिछाकार खड़े थे. मंदिर पहुंचते ही पुजारी विकास शर्मा ने श्याम भक्तों का स्वागत किया. पूजा-अर्चना के पश्चात भक्तों ने निशान बाबा के चरणों मे अर्पित किये.
दुल्हन की तरह सजाया गया मंदिर
पंचदेव श्री श्याम मंदिर को गुलाब, गेंदा व बेली की लड़ी से दुल्हन की तरह सजाया गया था. बाबा का शृंगार देखते ही बन रहा था. मंदिर में झूले पर विराजमान खाटू के श्याम की छवि निराली बन पड़ी थी.
शाम ढलते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान के रूप में उपस्थित मनोज संथालिया व पत्नी कल्पना संथालिया ने पूजा-अर्चना की और सवामनी प्रसाद चढ़ाया गया.
अखंड ज्योत, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई देखते ही बन रहे थे. पूजा-अर्चना के बाद श्याम बाल मंडल के कलाकारों ने भजनों की फुहार बरसायी तो भक्त रात भर झूमते रहे. सोमवार को श्याम ज्योति पाठ होगा.
मौके पर राजेश संथालिया, विनीता संथालिया, चंद्रप्रकाश खेतान, वीणा खेतान, अमित संथालिया, पूजा संथालिया, संदीप रूंगटा, मीनू रूंगटा, श्याम बिहारी टिबड़ेवाल, बासुकी संथालिया, अनिल खेमका, भोला खेतान, पंकज मरोदिया, राजू वर्मा, कमल मारोदिया सहित श्याम बाल मंडल के दर्जनों सदस्य व भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें