वाटर वर्क्स से शहर में आपूर्ति किया जा रहा पानी पीने लायक नहीं
Advertisement
गर्मी शुरू, शहर के कई चापाकल व प्याऊ बंद
वाटर वर्क्स से शहर में आपूर्ति किया जा रहा पानी पीने लायक नहीं भीखनपुर वार्ड नंबर 34 के भीखनपुर भट्ठा रोड बोरिंग का भी मोटर जला गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा दो इंटक वेल में एक तीन माह से बंद भागलपुर : गर्मी ने दस्तक दे दी है. लेकिन नगर निगम और पैन […]
भीखनपुर वार्ड नंबर 34 के भीखनपुर भट्ठा रोड बोरिंग का भी मोटर जला
गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा
दो इंटक वेल में एक तीन माह से बंद
भागलपुर : गर्मी ने दस्तक दे दी है. लेकिन नगर निगम और पैन इंडिया एजेंसी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर अभी तक शिथिल है. वहीं गंगा का जल स्तर तेजी से घट रहा है. जलापूर्ति व्यवस्था को सही नहीं किया जा रहा है. लगभग तीन माह से दो इंटकवेल में एक ड्राय इंटक वेल बंद है. लेकिन अभी तक ड्राय इंटकवेल चालू नहीं किया गया है. कारण इसके पाइप में गाद भर गया है. लेकिन अभी तक इसे साफ नहीं किया गया है. इस कारण इस इंटकवेल से गंगा का पानी वाटर वर्क्स के पोखर में पानी नहीं आ रहा है.
हर वार्ड में पानी की समस्या : हर वार्ड में कई चापाकल खराब हैं, लेकिन नगर निगम को सुधि नहीं है. यह चापाकल कई माह से खराब है. कोतवाली चौक के पास कई साल से चापाकल खराब है. वहीं आकाशवाणी चौक के पास चापाकल खराब है.
सालों से प्याऊ खराब, टोटी भी गायब : कई सालों से जिला स्कूल रोड में नगर निगम का दो प्याऊ खराब है. प्याऊ की टोटी तक गायब है. निगम कार्यालय परिसर के पास का प्याऊ कुछ माह में ही खराब हो गया, लेकिन इसे अभी तक चालू नहीं किया गया. कई बार निगम की बैठक में इसे ठीक करने की बात हुई. लेकिन इसे ठीक किया नहीं किया गया है. अब तो बात भी इस पर नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement