नाथनगर : रविवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित किसनपुर बाइपास पर एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक दो फुट तक हवा में उछलकर कुछ दूर सड़क जा गिरा. बाइक सवार वहीं जख्मी होकर तड़पता रहा, लेकिन मौके पर रुके राहगीर और स्थानीय लोग उसकी मदद के बदले घटना का वीडियो बनाने में मशगूल रहे.
बाद मेें एक युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय प्रदीप यादव की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में घायल युवक अशोक मंडल शाहकुंड के बैजाचक का है. वह बाइक से सुलतानगंज जा रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई. हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.