भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुर मोहल्ले में मजार के सामने खाली जमीन पर मंगलवार शाम बम फट गया. घटना के वक्त मौके पर खेल रहे बच्चों में से एक कि मौत घटनास्थल पर ही गयी. वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा 2-3 लोगों को आंशिक चोटें आयी हैं.
घटना में घायल मो सलमान (12) और मो शाकिब (7) को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों के परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह दोपहर में खाना खाने के बाद उनके बच्चे पास के ही खाली मैदान में खेलने के लिए चले जाते थे, पर मंगलवार को वहां कोने में दीवार के पास पड़े कचरे के ढेर में तेज धमाका हो गया.