भागलपुर: भागलपुर के ऐतिहासिक धरोहर सीएमएस प्राथमिक विद्यालय से मासूम बच्चों की किलकारियां गुम नहीं होगी. स्कूल को बंद होने से बचाने के लिए शिक्षा विभाग, विद्यालय शिक्षा समिति व चर्च मिशनरी सोसाइटी आगे आ गया है.
शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि दो दिनों के अंदर दो शिक्षक स्कूल में प्रतिनियोजित किये जायेंगे. चर्च मिशनरी सोसाइटी ने इस स्कूल में फिलहाल एडहॉक पर शिक्षक नियुक्त करने के बाद नियमानुसार बहाली करने का निर्णय लिया ताकि स्कूल बंद नहीं हो.
विद्यालय शिक्षा समिति ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर नियुक्ति का अधिकार देने की मांग करना शुरू कर दी है. सीएमएस प्राथमिक विद्यालय गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थान है. इसमें आखिरी बचे शिक्षक रामावतार मंडल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसके बाद स्कूल बंद हो जायेगा. इस बाबत पिछले 27 मई से प्रभात खबर लगातार खबर प्रकाशित कर रहा है.