भागलपुर : जमालपुर से हावड़ा की ओर जा रही सुपर एक्सप्रेस से 12 नंबर गुमटी के पास कटकर एक युवक की मौत हो गयी. शनिवार की रात नौ बजे घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस शव को लेने मौके पर पहुंची.
पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त की, जो नहीं हो सकी. जीआरपी में यूडी के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस ने मामले की सूचना अासपास के स्टेशनों काे भी दी है. ताकि शव की शिनाख्त कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया जा सके.