भागलपुर : पीरपैंती के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी विलास मंडल के पुत्र पिंटू कुमार (22) की जहर खाने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में मिली असफलता की वजह से पिंटू डिप्रेशन में था. डिप्रेशन में आकर उसने बुधवार शाम सल्फास खा लिया. उसे गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी.
पिता ने बताया कि पिंटू कहलगांव एसएसपी कॉलेज से स्नातक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. कई बार उसने परीक्षा भी दी. रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का परिणाम तीन दिन पहले आया था. इसमें पिंटू असफल रहा. वह काफी परेशान था और डिप्रेशन में ही आकर उसने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली. बरारी पुलिस ने गुरुवार सुबह पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.