21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आज मैट्रिक परीक्षा का अंतिम पेपर

भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बुधवार को जिले के 57 केंद्रों पर द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई. किसी भी केंद्र से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना नहीं मिली है. पहली पाली में 24303 उपस्थित व 548 अनुपस्थित रहे, वहीं […]

भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बुधवार को जिले के 57 केंद्रों पर द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई. किसी भी केंद्र से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना नहीं मिली है. पहली पाली में 24303 उपस्थित व 548 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 23794 उपस्थित व 596 अनुपस्थित रहे.
कुल मिलाकर 1144 परीक्षार्थी ने द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा छोड़ दी. द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत परीक्षार्थी ने संस्कृत, अरबी, फारसी की परीक्षा दी. गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का समापन होगा. अंतिम दिन एेच्छिक विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा में मेन विषय की तुलना में काफी कम परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के दौरान छात्र, छात्राओं व उनके अभिभावकों को पहुंचने में बारिश के कारण खूब परेशानी हुई.
राजकीय बालिका उच्च विद्यालय घंटाघर में मैट्रिक परीक्षा की बारकोडिंग शुरू हो गयी है. कॉपियों की पहचान नाम व रोल नंबर की बजाय कोड के माध्यम से ही हो सकती है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में कॉपी की जांच भी शुरू हो जायेगी. शिक्षकों को कॉपी जांच के लिए जल्द की प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा.
वैसे मैट्रिक परीक्षार्थी जिन्हें एेच्छिक विषय की परीक्षा में शामिल नहीं होना है. वह बुधवार को ही परीक्षा देकर अपने अपने घर लौट गये. इससे रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर छात्राें की भीड़ देखी गयी. वहीं कई परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों ने परीक्षा के समापन की बधाई देकर एक दूसरे के साथ होली खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें