19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम करनेवालों को किया सम्मानित

भागलपुर : पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. बेहतरीन कार्य करने वाले भागलपुर, बांका और मुंगेर के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आइजी ने सम्मानित किया. इसमें ऐसे भी नाम थे, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा अपराधियों को सजा दिलायी. साथ ही ऐसे […]

भागलपुर : पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. बेहतरीन कार्य करने वाले भागलपुर, बांका और मुंगेर के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आइजी ने सम्मानित किया. इसमें ऐसे भी नाम थे, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा अपराधियों को सजा दिलायी.
साथ ही ऐसे जवानों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने 12 घंटे के अंदर लूट के समान के साथ अपराधियों को पकड़ा. अपने संबोधन में आइजी विनोद कुमार ने कहा कि जिनको आज पुरस्कार मिला है उनको बधाई. ऐसे जवान जिसे यह पुरस्कार नहीं मिला, वे निराश न हों और अपने दायित्व का निर्वाहन बेहतरीन तरीके से करें. अपराध पर लगाम लगाने में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में पुरस्कार आप के हौसले को और मजबूत करने के लिए है.
भागलपुर के इन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मिला सम्मान : जोनल आइजी ने भागलपुर में कार्यरत पुलिस जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन बेहतरीन तरीके से करते हुए अपराधियों को सलाखों के अंदर भेजा उसे सम्मानित किया.
इसमें शिवम पेट्रोल पंप लूट कांड मामले का 10 घंटे में उद्भेदन करने वाले तत्कालीन डीएसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर व संजय कुमार सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं पूर्व बरारी थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को 3600 लीटर विदेशी शराब जब्त करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया इनके साथ रंजन कुमार, संजय कुमार को भी सम्मानित किया गया. कुख्यात सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार करने वाली बनी टीम में शामिल रोहित सिंह, रंजन कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार भारती को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
वहीं सतन यादव को गिरफ्तार करने वाले रोहित कुमार सिंह, राकेश कुमार और पंकज कुमार भारती को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ नकद इनाम दिया गया. जबकि कुख्यात इनामी अपराधी राजू मिश्रा को गिरफ्तार करने वाले रोहित कुमार सिंह समेत पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया. वहीं मार्ग लूट कांड में शामिल अपराधियों को मात्र दस मिनट में गिरफ्तार करने वाले राजीव कुमार, रामबाबू यादव, नवीन कुमार, भोला कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, उपेंद्र राय व मनोज कुमार को आइजी ने सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें