17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिहाज से अगले आदेश तक हर तरह के जुलूस पर रोक

भागलपुर : जिले में सद्भाव न बिगड़े इसके लिए जोनल आइजी ने पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सांप्रदायिक तत्वों पर निगरानी रखें. किसी भी क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों को कोई भी ऐसा जुलूस निकालने की छूट नहीं दी जाये, जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो. यदि […]

भागलपुर : जिले में सद्भाव न बिगड़े इसके लिए जोनल आइजी ने पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सांप्रदायिक तत्वों पर निगरानी रखें. किसी भी क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों को कोई भी ऐसा जुलूस निकालने की छूट नहीं दी जाये, जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो.
यदि ऐसे जुलूस की सूचना पुलिस को कहीं से भी मिले तो इसे तुरंत रोक दिया जाये. किसी भी परिस्थिति में जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की जाये.इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय, कश्मीरी नागरिक के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे इसे सुनिश्चित किया जाये. दोनों समुदाय के लोगों से निकट की नेटवर्किंग रखने के साथ साथ हर एक सूचना का संकलन पुलिस अधिकारी करें.
सोशल साइट पर डीएसपी और थानाध्यक्ष रखेंगे नजर : आइजी ने अपने निदेश में कहा है कि जिले के सोशल साइट की निगरानी डीएसपी और थाना अध्यक्ष सामान्य रूप से करेंगे. ऐसी कोई भी सूचना हो तो समाज की शांति में बाधा पैदा करने वाली होगी उसे तत्काल रोका जाये.
शांति समिति का भंग कर इसको नये तरीके से बनाया जाये. जिसमें युवा और संवेदनशील व्यक्तियों को शामिल किया जाये. साथ ही सभी थानाध्यक्ष दिन में कम से कम दो घंटे तक वाहन जांच खुद से करें. ऐसे अपराधी जो जेल से छूट कर आये हैं, उसकी हरकत पर नजर रखी जाये.
एक सप्ताह में तीन माफिया पर पीएमएलए का प्रस्ताव भेजे : डीएसपी एक सप्ताह के अंदर अपने अपने क्षेत्र के कम से कम तीन माफिया के खिलाफ पीएमएलए का प्रस्ताव भेजे. साथ ही हत्या, लूट व डकैती के कांडों में फरार अभियुक्त की सूची बना कर इसकी गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाये. होली का पर्व आने वाला है, ऐसे में शराब माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाये. ऐसी किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक तुरंत छापेमारी कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें