Advertisement
शहीद नीलेश के पिता ने सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर जतायी खुशी, कहा – पुलवामा घटना से काफी दुखी था
सुलतानगंज : प्रखंड के उधाडीह गांव के शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद नीलेश नयन के पिता तरुण कुमार सिंह ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि भारतीय वायु सेना ने 300 से अधिक जैश आतंकी को मार गिराने के बाद आज का दिन मेरे लिए खुशी का दिन है. बेटा एयरफोर्स में था, […]
सुलतानगंज : प्रखंड के उधाडीह गांव के शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद नीलेश नयन के पिता तरुण कुमार सिंह ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि भारतीय वायु सेना ने 300 से अधिक जैश आतंकी को मार गिराने के बाद आज का दिन मेरे लिए खुशी का दिन है. बेटा एयरफोर्स में था, आतंकियों को सबक सिखाया था.
पुलवामा घटना से मैं काफी दुखी था. आतंकवाद का पूरा सफाया होना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक-2 सेना की कामयाबी का दिन है. सेना को पहली बार ऐसी छूट मिली है. आज का दिन मेरे लिए काफी खास है. शहीद नीलेश नयन विगत 11 अक्तूबर 2017 को जम्मू के बांदीपुरा में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गये थे.
मरणोपरांत राष्ट्रपति ने शहीद नीलेश को 27 मार्च 2018 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. शहीद नीलेश की मां बुलबुल देवी ने कहा कि सेना के द्वारा की गयी कार्रवाई काफी सुकून प्रदान कर रहा है. गांव में खुशी का माहौल है. शहीद नीलेश के आदमकद प्रतिमा के समीप कैंडिल जला कर श्रद्धा, सुमन अर्पित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement