सिटी एसपी ने आते ही दिखायी सख्ती, पहले ही दिन निकले रात्रि पुलिसिंग की जांच को
Advertisement
सोया मिला ओडी अफसर, गश्ती गाड़ी का बंद था वायरलेस
सिटी एसपी ने आते ही दिखायी सख्ती, पहले ही दिन निकले रात्रि पुलिसिंग की जांच को भागलपुर : भागलपुर जिला बल को तीन साल बाद मिले सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ज्वाइन करने के पहले ही दिन रात्रि पुलिसिंग की जांच की. शुक्रवार देर रात गश्ती के दौरान सिटी एसपी को ओडी पदाधिकारी से […]
भागलपुर : भागलपुर जिला बल को तीन साल बाद मिले सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ज्वाइन करने के पहले ही दिन रात्रि पुलिसिंग की जांच की. शुक्रवार देर रात गश्ती के दौरान सिटी एसपी को ओडी पदाधिकारी से लेकर गश्ती पदाधिकारी और थाना में तैनात संतरियों की घोर लापरवाही देखने को मिली.
सिटी एसपी ने पहले दिन गलती पकड़े जाने की वजह से लापरवाह पदाधिकारियों और कर्मियों पर कोई कठोर कार्रवाई तो नहीं की. लेकिन उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिये एसएसपी से अनुशंसा की है.
शुक्रवार रात करीब 12 बजे शहर की सड़कों पर निकले सिटी एसपी पहले पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां से उन्होंने सभी गश्ती गाड़ियों की लोकेशन ली. लोकेशन लेने के दौरान शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन थानों की गश्ती गाड़ी से कोई जवाब ही नहीं मिला. जिसमें कोतवाली थाना भी शामिल था.
इसके बाद वे स्टेशन चौक पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली थाना की गश्ती गाड़ी को खड़ा देखा. लेकिन गाड़ी में कोई नहीं था. गश्ती पदाधिकारी और कर्मी चौक पर उतरकर चाय की चुस्की ले रहे थे. कंट्रोल रूम के मैसेज का जवाब नहीं देने की वजह से पूछे जाने पर सभी चुप हो गये. जांच करने पर उन्होंने पाया कि गश्ती गाड़ी का वायरलेस सेट बंद है.
जिसके बाद उन्होंने पदाधिकारी और कर्मियों की जमकर क्लास ली और उनका नाम नोट किया. इसके बाद वह शहरी क्षेत्र में घूमते हुए बबरगंज थाना पहुंचे. जहां न तो काेई संतरी मिला और न ही कार्यालय में कोई पदाधिकारी. पूछे जाने पर पता चला कि गश्ती पदाधिकारी सो रहे हैं. वहीं कंट्रोल रूम का मैसेज लगातार चल रहा है पर जवाब देने वाला कोई नहीं. इसी तरह उन्होंने आधा दर्जन से भी अधिक थाना सहित गश्ती वाहनों की लापरवाही को पकड़ा.
सरोज ने बताया कि किसी भी हाल में अफसर और कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थानाध्यक्ष से लेकर गश्ती पदाधिकारी और ओडी पदाधिकारी को हर वक्त सतर्क रहना होगा. उन्होंने हर अंतराल पर इस तरह से औचक निरीक्षण करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement