सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला 23 से 25 फरवरी तक लगेगा. मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार करेंगे. किसान मेले का मुख्य विषय जैविक खेती और पोषक अनाज के माध्यम से किसान समृद्धि रखा गया है. मेले में सूबे सहित झारखंड, बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के किसान शामिल होंगे. प्रदर्शनी समिति द्वारा चयनित उच्च श्रेणी के प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जायेगा.
मेले में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे किसानों व प्रसार के क्षेत्र में कार्य कर रहे कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जायेगा. गुरुवार को कुलपति डॉ अजय कमुार सिंह, डॉ रेवती रमण सिंह, आरएन सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने परिसर में चल रहे मेले की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये.