भागलपुर : जिले की 68 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की गोली नहीं मिल पा रही है. जिले के 17 पीएचसी में आधे से ज्यादा के पास कैल्शियम की गोली नहीं है. गर्भवती महिलाएं रोजाना गोली के लिए पीएचसी के चक्कर काट रही है. उन्हें गोली बाहर की दुकानों से खरीद करन लेना पड़ रहा है.
सरकार गर्भधारण के बाद से ही महिलाओं को कैल्शियम की गोली देती है. ऐसी महिलाएं जो एनीमिया की शिकार हैं, उन्हें 365 गोली देने का नियम है. वहीं, ऐसी महिलाएं जो स्वस्थ हैं, उनको भी प्रसव काल में खाने के लिए कैल्शियम की 180 गोली दी जाती है. गोली की संख्या महिलाओं के स्वास्थ्य जांच पर उपलब्ध है. सरकार ने दो माह पहले यह गोली उपलब्ध करायी थी, जो अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में सदर और मायागंज अस्पताल को छोड़ कर यह गोली पीएचसी में कम ही मिल रहा है.