घटना के बाद दोनों पक्ष पहुंचे मायागंज अस्पताल इंस्पेक्टर ने पहुंच लिया बयान
Advertisement
जमीन विवाद में भिड़े गोतिया
घटना के बाद दोनों पक्ष पहुंचे मायागंज अस्पताल इंस्पेक्टर ने पहुंच लिया बयान एक ने मारी लाठी तो दूसरे ने गोली चलायी भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के एतवारी हाट इलाके में काली मंदिर के समीप जमीन विवाद को लेकर गोतिया के दो परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की ओर से लाठी-डंडे […]
एक ने मारी लाठी तो दूसरे ने गोली चलायी
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के एतवारी हाट इलाके में काली मंदिर के समीप जमीन विवाद को लेकर गोतिया के दो परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की ओर से लाठी-डंडे से हमला किया गया तो दूसरे पक्ष ने एक को गोली मार दी. जिसके बाद दोनों पक्ष से घायल तीन लोग हबीबपुर थाना पहुंचे.
जहां से उन्हें इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. इधर हबीबपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने अस्पताल में ही दोनों पक्ष का बयान लिया. गोली लगने से घायल हुए रसियो मंडल (24) ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उसकी मां शोभा देवी घर के पास ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर किसी काम से गयी थी.
इसी दौरान उसके गोतिया चचेरे भाई रोशन मंडल, रितेश मंडल उर्फ अंकित राज समेत दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंच उनकी मां को लाठी-डंडे से पीटने लगे. इस बात का विरोध करने के लिये जब वे मौके पर पहुंचे तो रोशन ने उनपर दो राउंड फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली उनके पेट में लग गयी.
इधर दूसरे पक्ष से घायल रितेश मंडल उर्फ अंकित राज और उसके पिता विजय मंडल ने बताया कि सोमवार सुबह रसियो, अमरस, मुनिलाल, शोभा देवी और नीतू कुमारी ने जमीन विवाद को लेकर उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की है. जिसमें रितेश और विजय गंभीर रूप से घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement