22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक घायल, अस्पताल में हंगामा

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान के समीप सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुधवार देर रात श्रीरामपुर के राजकुमार साह घायल हो गया. राजकुमार अपने दोस्त ओम साह के साथ सबौर जा रहा था. इस दौरा तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बाइक पर पीछे बैठे ओम […]

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान के समीप सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुधवार देर रात श्रीरामपुर के राजकुमार साह घायल हो गया. राजकुमार अपने दोस्त ओम साह के साथ सबौर जा रहा था. इस दौरा तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बाइक पर पीछे बैठे ओम सकुशल बच गया. स्थानीय लोगों की मदद से ओम राजकुमार को ऑटो में बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचा. पैर और सिर में गंभीर चोट होने से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मायागंज अस्पताल आने के बाद देर रात यहां चिकित्सक नहीं दिखे. इससे राजकुमार के साथ आये ओम और इसके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब 20 मिनट तक ट्राॅली पर राजकुमार को रख लोग इलाज के लिए सभी वार्ड में चिकित्सक को खोजते रहे. हंगामा के बाद गार्ड सामने आये और सभी को शांत कराया.

इस बीच राज कुमार की हालत बिगड़ती देख ओम मरीज को लेकर निजी क्लिनिक चला गया. ओम ने बताया कि अस्पताल में घोर लापरवाही है. कई बार खोजने पर भी चिकित्सक का पता नहीं चला. बरारी थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. नर्स ने बताया की मरीज की हालत खराब थी. उसे ओटी में ले जाया जा रहा था, जब तक उसे लेकर अंदर जाते, उससे पहले वह निकल चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें