28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव : असामाजिक तत्वों ने काट दिये आम के 54 पौधे

कहलगांव : कहलगांव में गछकटवा गिरोह का आतंक जारी है. इस बार हरचंदपुर मौजा में शनिवार की रात 54 आम के पौधे काट दिये. सभी पौधे दो वर्ष पहले लगाये गये थे. पीड़ित किसान सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर गांव निवासी महेशलाल यादव के पुत्र तपन कुमार ने बताया कि हरचंदपुर मौजा में करीब ढाई […]

कहलगांव : कहलगांव में गछकटवा गिरोह का आतंक जारी है. इस बार हरचंदपुर मौजा में शनिवार की रात 54 आम के पौधे काट दिये. सभी पौधे दो वर्ष पहले लगाये गये थे. पीड़ित किसान सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर गांव निवासी महेशलाल यादव के पुत्र तपन कुमार ने बताया कि हरचंदपुर मौजा में करीब ढाई बीघा जमीन में आम का बगीचा लगाया था. रविवार की सुबह जब मैं बगीचा घूमने गया तो कटे पेड़ देख होश उड़ गया. इसके बाद गांव के लोगों को बुलाकर दिखाया.

उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदानंदपुर बैसा पंचायत के पंसस हिमांशु कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013 में भी गाछकटवा गिरोह ने 10 किसानों के 14 सौ आम के फलदार पेड़ काट दिये थे. उस वक्त अज्ञात के खिलाफ कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन आजतक गाछ काटने वाले को पुलिस नहीं पकड़ पायी.
शराबी पति को किया पुलिस के हवाले
घोघा. जानीडीह निवासी जितेंद्र राय उर्फ डोमन को उसकी पत्नी रूसन देवी ने शराब पीने पर पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार को उसने पति के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने कहा था कि पति हर रोज शराब पीकर आता है और उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है. पुलिस ने डोमन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
19 जनवरी से बंद है केंद्र
ग्राहक सेवा केंद्र पिछले 19 जनवरी से बंद है. इसके दोनों संचालक व सहयोगी फरार हैं. स्थानीय बैंक के पदाधिकारी ने खाताधारकों की गबन की शिकायत पर कोड बंद कर दिया है. ग्राहकों का आरोप है कि बैंक पदाधिकारी द्वारा की जा रही जांच की गति काफी धीमी है. जांच की प्रगति की कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
मकंदपुर गांव के नौ खाताधारकों ने दर्ज कराया मामला
50 लाख से अधिक राशि की हेराफेरी की आशंका
आधा दर्जन गांवों के ग्राहकों के गायब हैं पैसे
ग्राहकों से अंगूठा लेकर की जाती थी हेराफेरी
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि नौ खाताधारकों की शिकायत पर दो संचालकों और इनके एक सहयोगी पर छह लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें