नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटेंगा करारी निवासी रूदल रजक के खाते से उचक्के ने 80 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. उसने स्टेशन के पास आइडीबीआइ बैंक की एटीएम के गार्ड पर उसका एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि आठ फरवरी को उन्होंने स्टेशन के पास एटीएम से दो बार में दस हजार रुपये निकाले थे. उस समय वहां गार्ड के अलावा कोई नहीं था.
मौका पाकर गार्ड ने ही उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उसके खाते से 80 हजार रुपये उड़ा लिये. दस फरवरी की रात सिल्लीगुड़ी के एटीएम से 12:05 बजे पहले 40 हजार और फिर 20-20 हजार रुपये की निकासी की. पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी का न तो फोन आया था और न ही उसने किसी को अपना पिन या ओटीपी नंबर किसी को बताया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.