नये न्यूरो ऑपरेशन थियेटर में नारायणपुर के कारे लाल साह के तीन साल की बेटी का हुआ ऑपरेशन
Advertisement
जेएलएनएमसीएच में बना न्यूरो ओटी मासूम के दिमाग की हुई पहली सर्जरी
नये न्यूरो ऑपरेशन थियेटर में नारायणपुर के कारे लाल साह के तीन साल की बेटी का हुआ ऑपरेशन भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में पहली बार न्यूरो ओटी में न्यूरो सर्जरी हुई. यह जेएलएनएमसीएच में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. नया तैयार न्यूरो ऑपरेशन थियेटर में तीन वर्षीय लव कुमारी के […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में पहली बार न्यूरो ओटी में न्यूरो सर्जरी हुई. यह जेएलएनएमसीएच में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. नया तैयार न्यूरो ऑपरेशन थियेटर में तीन वर्षीय लव कुमारी के दिमाग का ऑपरेशन हुआ.
नारायणपुर के कारेलाल साह की बेटी लव के दिमाग का ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉ पंकज कुमार व टीम ने गुरुवार को एक घंटे में किया. टीम में शामिल एनेस्थेसिया के डॉ धनंजय व डॉ पंकज के सहायक डॉ रविकांत ने विशेष भूमिका निभायी. डॉ पंकज कुमार ने बताया कि दिमाग की हड्डी टूट कर धंस गयी थी, जिसे डिप्रेस्ड फ्रैक्चर कहा जाता है. इसका ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण है. यदि इसका समय रहते ऑपरेशन नहीं गया होता, तो मिर्गी का दौरा, बेहोशी हो सकती थी. इतना ही नहीं वह कोमा में भी जा सकती थी. अब खतरा टल गया है.
संसाधन व मैन पावर के अभाव में कई बार टले थे ऑपरेशन
सर्जरी का ओटी खाली नहीं होने और बेहोशी के डॉक्टर का अभाव होने से कई बार ऑपरेशन पहले भी टाला जा चुका है. इससे मस्तिष्क के मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता था. इतना ही नहीं ऐसे मरीजों को सिलीगुड़ी या पटना भी रेफर करना पड़ता है. सर्जरी विभाग के बगल में ही न्यूरो का नया ओटी बनाया गया है.
प्रत्येक गुरुवार को होगा ऑपरेशन
न्यूरो विभाग के प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अब सप्ताह में एक दिन हर गुरुवार को न्यूरो के मरीजों का ऑपरेशन न्यूरो ओटी में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement