भागलपुर : भागलपुर- सबौर व लैलख के बीच दोहरीकरण वर्क होने से व कुछ ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहेबगंज, कहलगांव और पीरपैंती जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सड़क मार्ग से भागलपुर से पीरपैंती और साहेबगंज के लिए बस रूट नहीं है. इन दाेनों जगहों पर ट्रेन रूट ही एकमात्र सहारा है. दोहरीकरण वर्क होने से इन रूटों पर कुछ पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने और दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के भागलपुर तक ही रहने से यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं गुरुवार को इस रूट पर सुबह 10 बजे के करीब वर्धमान पैसेंजर और शाम छह बजे के करीब जमालपुर मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ही परिचालन हुआ. बीच के समय के समय में एक भी ट्रेन नहीं जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम सात बजे जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस से बहुत से यात्री गये. दोहरीकरण वर्क होने के कारण रामपुर हाट पैसेंजर और जमालपुर रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एनआइ वर्क तक यात्रियों को काफी परेशानी होगी.