भागलपुर : चंपानगर स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन के तीन छात्र पिछले सात दिनाें से लापता हैं. छात्र कहां है, इसकी जानकारी अबतक पुलिस व घरवालों को नहीं मिल पा रही है. मामले को लेकर बच्चे के परिजनों ने नाथनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. लापता होने वाले छात्रउमर अब्दुल्लाह (ग्राम-गोपीचक, थाना-बसंतराय, जिला गोड्डा, झारखंड), 12 वर्षीय मो आसिफ (ग्राम-गोपीचक, थाना-बसंतराय, जिला गोड्डा, झारखंड) व 10 वर्ष मो सालिम (ग्राम-कदमा, थाना-बसंतराय, जिला गोड्डा, झारखंड) है.
उमर अब्दुल्लाह के पिता हाफिज इमामुद्दीन ने बताया कि 31 जनवरी की सुबह आठ बजे मदरसा से बाहर खेलने के लिए निकले थे. देर शाम तक लौट कर नहीं आये, तो खोजबीन करने लगे. रिश्तेदारों व आस-पड़ोस में भी तीनों छात्र को खोजा गया. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.