भागलपुर : जल्द ही स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराता हुआ नजर आयेगा. फाउंडेशन निर्माण के साथ खंभा भी खड़ा कर दिया है. केवल अब इसमें मशीनरी उपकरण के साथ तिरंगा लगना बाकी है. कार्य एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया गया है. उनकी ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर 100 फीट का झंडा रेलवे को हैंडओवर कर दिया जाये.
100 फीट ऊपर ऊंचे पर हर दिन तिरंगा फहराया जायेगा और शाम में उतार लिया जायेगा. यह स्वीच सिस्टम से ऑपरेट होगा. इसके लिए अलग से आरपीएफ जवान की तैनाती होगी. ए-वन श्रेणी स्टेशन भागलपुर को नोटिफिकेशन आने के बाद 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने की प्लानिंग की गयी थी.