भागलपुर : प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के रसोइया सह सहायक की हड़ताल को लेकर रविवार को एक्टू, एटक व सीटू की बैठक हुई. तीनों संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि सात जनवरी से चल रही रसोइयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल को दबाने का सरकारी फरमान बेअसर साबित हुआ है.
एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव सुधीर शर्मा व सीटू के राज्य कमेटी सदस्य मनोहर मंडल ने बताया कि सोमवार को सभी प्रखंडों के मुख्य मार्गों पर रसोइया उतरेंगी और चक्का जाम करेंगी.
- नाथनगर सुभाष चौक
- सुलतानगंज बाजार चौक
- सबौर प्रखंड कार्यालय के सामने
- कहलगांव गांगुली पार्क के सामने
- पीरपैंती मुख्य बाजार चौक
- नवगछिया के मकंदपुर चौक
- खरीक चौक, बिहपुर चौक
- नारायणपुर स्टेशन के सामने