27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : भागलपुर रैन बसेरा गड़बड़ी मामले में दो इंजीनियरों से शोकॉज

भागलपुर : निगम गोदाम परिसर में निर्मित जिस तीन मंजिल रैन बेसरा का नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने उद्घाटन किया था. उस रैन बसेरा का काम अधूरा व आश्रय स्थल का संचालन रोके जाने पर िनगम आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने अधिकारियों को शो-कॉज किया. आयुक्त ने कनीय अभियंता ज्योति कुमार, सहायक अभियंता विकास […]

भागलपुर : निगम गोदाम परिसर में निर्मित जिस तीन मंजिल रैन बेसरा का नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने उद्घाटन किया था. उस रैन बसेरा का काम अधूरा व आश्रय स्थल का संचालन रोके जाने पर िनगम आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने अधिकारियों को शो-कॉज किया. आयुक्त ने कनीय अभियंता ज्योति कुमार, सहायक अभियंता विकास कुमार के अलावा डेएनयूएल के सीएमयू अमरेंद्र कुमार और मृत्युंजय कुमार सिन्हा को शोकॉज किया है.

गुरुवार को नगर आयुक्त ने इस आशय का पत्र जारी किया है. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. पत्र में कहा गया है कि क्यों नहीं आपके संबंधित विभाग को आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाये. पत्र में कहा गया है कि डे एनयूएलएम योजना अंतर्गत मद से निगम गोदाम परिसर में आश्रय का निर्माण कार्य कराया गया है.
उक्त आश्रय स्थल का उद्घाटन 24 जनवरी को नगर विकास मंत्री द्वारा किया गया था. स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन, अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट पटना के टीम लीडर के पत्रांक 102 ,28 जनवरी 2019 के द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त स्थल उद्घाटित आश्रय स्थल का निर्माण कार्य वास्तव में पूर्ण नहीं था.
साथ ही आश्रय स्थल में सुविधाएं भी अस्थायी तौर पर उपलब्ध करायी गयी थी. इसे उद्घाटन के बाद हटा दिया गया है. साथ ही आश्रय स्थल का संचालन बंद कर दिया गया है. इस प्रकार का कृत्य आपके घोर कदाचार, अनुशासहीनता, कर्तव्यहीनता व कार्य के प्रति लापरवाही द्याेतक है.
न पानी का है कनेक्शन, न बिजली की वायरिंग
रैन बसेरा के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ है. उदघाटन के बाद ही टाइल्स उखड़ने लगा था. मंत्री के आने की सूचना पर आनन-फानन में कार्य किया गया था. नतीजा यह है कि कुछ ही दिन बाद इसकी हालत खराब होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें