भागलपुर : सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में 25 जनवरी को अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम करने की अनुमति देते हुए अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया. कार्यक्रम दो से पांच बजे तक हो. तय समय पर कार्यक्रम आरंभ हुआ. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान डांस का एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement
भागलपुर : सदर अस्पताल के एएनएम हॉस्टल में ये इलू इलू क्या है … वीडियो वायरल, सीएस ने कहा, होगी कार्रवाई
भागलपुर : सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में 25 जनवरी को अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम करने की अनुमति देते हुए अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया. कार्यक्रम दो से पांच बजे तक हो. तय समय पर कार्यक्रम आरंभ हुआ. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान डांस का एक […]
वीडियो में इलू इलू क्या हैं ये इलू इलू … गाना पर गुरु जी छात्राओं के बीच डांस कर रहे हैं. छात्राएं भी जम कर ताली बजा रही थी. इसके अलावा उ लाला उ लाला… के बोल पर भी ठुमके लगाये. वायरल वीडियाे पर स्कूल प्राचार्य कुमार पारितोष ने कहा कि इसमें गलत क्या है? विदाई समारोह में ऐसा होता है. छात्राओं की जिद के कारण हमें नाचना पड़ा. सिविल सर्जन डॉ एके ओझा ने कहा कि प्राचार्य से मामले को लेकर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस तरह की हरकत स्कूल में मान्य नहीं है.
मस्ती में जितना समय दिया उसका आधा भी रोगी देते तो हो जाता कल्याण
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि नर्स समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अगर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए समय निकाल लेते, तो कल्याण हो जाता.
विदाई समारोह में ऐसा होता है. इसमें क्या गलत है. विदाई ले रही छात्राओं की जिद थी. गुरु होने के नाते हमने उसे पूरा किया.
कुमार पारितोष, एएनएम प्राचार्य
पहली नजर में यह गंभीर मामला है. गुरुवार को वीडियो को देख कर कार्रवाई होगी. छात्राओं संग नाचने वाले प्राचार्य और शिक्षक से शोकॉज पूछा जायेगा. दोषी हुए तो सख्त कार्रवाई होगी.
डॉ एके ओझा , सीएस, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement