भागलपुर: शहर में हर दिन निगम की ओर से कूड़ा का उठाव किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर जगहों पर कूड़ा का अंबार है. कई मोहल्लों में तो कूड़ा व नाला की गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है. बरारी रेलवे कॉलोनी में तो एक साल से नाले की सफाई नहीं हुई.
नगर निगम का दावा है कि हर दिन 50 से 60 ट्रैक्टर कूड़ा का उठाव होता है. मुख्य मार्ग में निगम द्वारा सही तरीके से कूड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है. निगम के सफाई प्रभारी के अनुसार प्रतिदिन शहर में कूड़े का उठाव किया जा रहा है. जहां से कूड़ा का उठाव किया जाता है, वहां फिर से कूड़ा गिर जाता है. निगम हर घंटे कूड़ा का उठाव नहीं कर सकता है. शहर के तिलकामांझी चौक से बरारी मार्ग के नाला की सफाई तो होती ही नहीं है.
तिलकामांझी चौक के पास के नाला में गंदगी बजबजाती रहती है. पहले कई वार्ड की सफाई प्राइवेट एजेंसी रैमकी द्वारा किया जाता था. रैमकी द्वारा प्रतिदिन 15 टन कूड़ा का उठाव किया जाता था, लेकिन पिछले साल रैमकी के कार्य छोड़ कर चले जाने के बाद वार्ड में निगम द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है. नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने बताया कि सफाई कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. नाला से निकाले गये गाद को नीलकंठ नगर में गिराया जायेगा.