28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : भू अर्जन को लेकर मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंगलवार को हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रशासन ने तीन योजनाओं के बारे में भू अर्जन की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट दी. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुंगेर-मिजौचौकी फोर लेन, अगुवानी घाट पुल तथा एनएच-106 वीरपुर-बिहपुर सड़क को लेकर भूमि अर्जन की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मुंगेर-मिजौचौकी […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंगलवार को हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रशासन ने तीन योजनाओं के बारे में भू अर्जन की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट दी. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुंगेर-मिजौचौकी फोर लेन, अगुवानी घाट पुल तथा एनएच-106 वीरपुर-बिहपुर सड़क को लेकर भूमि अर्जन की कार्रवाई के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि मुंगेर-मिजौचौकी फोर लेन में जमीन सर्वेक्षण का काम मिशन मोड में चल रहा है. इसके लिए कुल नौ टीम विभिन्न जगहों पर सर्वेक्षण कर रही है. इनमें कुल 31 अमीन हैं, जिसमें से 12 सरकारी व 19 निजी अमीन कार्यरत हैं. एक टीम द्वारा एक दिन में 400 मीटर का सर्वे हो रहा है. इस तरह सभी टीम एक दिन में चार किमी तक सर्वे पूरा कर रही है. एडीएम(राजस्व) राजेश झा राजा ने कहा कि करीब 100 किमी के भूमि अधिग्रहण को लेकर 25 दिन में टारगेट पूरा होगा.

जमीन सर्वेक्षण के होते ही 3 D में नोटिफिकेशन हो जायेगा. इस तरह जमीन पर काम शुरू हो सकता है. वे 15 फरवरी तक सर्वे पूरा कर देेंगे. अगुवानी घाट पुल के जमीन अधिग्रहण को लेकर अवार्ड बन रहा है. करीब सात मौजे के 55 सौ रैयत को मुआवजा भुगतान होगा. इसको लेकर 185.38 करोड़ राशि भी आ गयी है. दो मौजा का अवार्ड फाइनल हो गया है, शेष पांच का बन रहा है. रैयत को राशि का ट्रांसफर आरटीजीएस से होगा, जबकि कैंप से सत्यापन करायेंगे.

करीब सात किमी जमीन का अवार्ड भुगतान होगा. यह काम हर हाल में 10 फरवरी तक कर देंगे. डीएम ने एनएच-106 वीरपुर-बिहपुर को लेकर बताया कि भूमि अर्जन के सर्वे व एसआइए का काम हो गया है. एक सप्ताह में सरकारी गजट प्रकाशन के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज देंगे. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें