भागलपुर : बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. एक ओर जहां पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र की है. जहां, दिनदहाड़े अपराधियों ने मुखिया के पिता को गोलियों से छलनी कर दिया. वहीं घटनाप को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में भी सफल रहें. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति की पहचान भागलपुर-नवगछिया के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुखिया के पचास वर्षीय पिता अर्जुन ततमा के रूप में हुई है. घटना में गंभीर रूप से घायल अर्जुन को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मुखिया अनिता देवी के पिता अर्जुन ततमा आज किसी काम से बाहर जा रहे थे. उसी दौरान कुछ अपराधियों ने घेरकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में उन्हें तीन गोलियां लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल अर्जुन ततमा को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.
इस संबंध में मुखिया अनिता देवी ने विहपुर थाना में 15 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है. अपने आवेदन में मुखिया ने पंचायत योजना के कार्य में बाधा देने और सालाना पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि मुखिया ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभिन्न मुद्दों पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा.