28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे भाजपा नेता

भागलपुर : भाजपा का जिला स्कूल मैदान में 25 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. इसकी तैयारी को लेकर नया बाजार चौक स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व मोर्चा के अध्यक्षों की चार लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने की. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा […]

भागलपुर : भाजपा का जिला स्कूल मैदान में 25 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. इसकी तैयारी को लेकर नया बाजार चौक स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व मोर्चा के अध्यक्षों की चार लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने की. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम सम्मेलन में करेगी.
रोहित पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने जिस प्रकार से आम जनों की चिंता की और सुशासन की सरकार के माध्यम से देश को महाशक्ति बनाने का काम किया, ठीक उसके विपरीत विचारधारा वाले लोग मोदी की विकास यात्रा की शृंखला व नेतृत्व क्षमता से घबरा कर एक हो रहे हैं.
इसका जवाब इस बार भाजपा के कार्यकर्ता अपनी एकजुटता के बल पर देंगे. सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी भाग लेंगे. सम्मेलन के माध्यम से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर मजबूत किया जायेगा. भारत सरकार की विकास योजनाओं को बूथ तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.
रणनीति तैयार की जा रही है कि विपक्ष का खाता भी न खुल सके. इस मौके पर लोकसभा पालक हरवंश मणि सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, नरेश मिश्रा, विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, दिलीप निराला, संतोष कुमार, कन्हाई मंडल, प्रो आशा ओझा, पवन मिश्रा, दीपक सिंह, विपुल सिंह, राजकुमार पंजियारा, टुनटुन पांडेय, लोकसभा मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, राजीव तिवारी, गोपाल मंडल, अभिनव कुमार, प्रिंस मंडल, लीना सिन्हा, प्रभाष सिंह, नरेंद्र झा, सुरेंद्र सिंह, शीतांशु मंडल, माला सिंह, हेमंत भगत, मुरारी पासवान, आदित्य पांडेय, श्रीराम राय, अजीत गुप्ता, ओम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें