28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोवा नाला धार में डूबी नाव महिला की मौत, 10 लोग बचे

कहलगांव : प्रखंड के कुलकुलिया गांव के पास गंगा से मिलने वाली कोवा नाला धार में गुरुवार को एक छोटी नौका डूब गयी. उसपर सवार कुलकुलिया गांव के ललन उर्फ लल्लू मंडल की पत्नी सरिता देवी (35) की डूबने से मौत हो गयी. सरिता देवी की चचेरी सास रुक्मिणी देवी (55) की हालत गंभीर है. […]

कहलगांव : प्रखंड के कुलकुलिया गांव के पास गंगा से मिलने वाली कोवा नाला धार में गुरुवार को एक छोटी नौका डूब गयी. उसपर सवार कुलकुलिया गांव के ललन उर्फ लल्लू मंडल की पत्नी सरिता देवी (35) की डूबने से मौत हो गयी. सरिता देवी की चचेरी सास रुक्मिणी देवी (55) की हालत गंभीर है.
उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुलकुलिया गांव के सामने गंगा के बीच में निकली जमीन पर खेती करने हर रोज गांव से कई महिला-पुरुष नौका से जाते हैं. यह धार छोटी, लेकिन काफी गहरी है. गुरुवार को भी इस धार को पार करने के लिए एक छोटी नौका पर महिलाएं और बच्चे सहित दर्जन भर लोग सवार हो गये. सरिता देवी दिन के लगभग 11 बजे दुबारा खाद लेकर अपने खेत में लगी मकई की फसल में डालने जा रही थी.
नाव कोवा नाला धार से निकल रही थी. उसी समय आमापुर की ओर से सफेद बालू लेने आमापुर के हरदेव मंडल की बड़ी नाव गंगा की मुख्य धार की ओर तेजी से बढ़ रही थी. छोटी नौका को किनारे में बांधने के लिए उसमें लगी रस्सी पानी में ही तैर रही थी. यह रस्सी तेज आ रही बालू लदी बड़ी नौका के मोटर के पंखे में फंस गयी. बड़ी नौका छोटी नौका को तेजी से खींचते हुए निकलने लगी. छोटी नौका पर सवार सभी लोग शोर मचाने लगे.
उनकी चीख-पुकार सुनकर कुलकुलिया गांव के लोग भी किनारे से शोर मचाने लगे, लेकिन बड़ी नौका का मल्लाह उनकी आवाज सुन नहीं सका. फिर कुछ ही क्षण में डेंगी पलटकर डूब गयी. किनारे में मौजूद ग्रामीण दो नौका से डूबी नौका के पास पहुंचे. डूबे 12 लोगों में से 10 तो तैर कर निकल गये, लेकिन सास-बहू को तैरना नहीं आता था. इसलिए वे डूब गयीं.
ग्रामीणों ने किसी तरह रुक्मिणी देवी को बाहर निकाला, लेकिन उसकी चचेरी बहू सरिता देवी गहरे पानी में डूब गयी थी. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला तो महाजाल डाला गया, जिसमें उसकी लाश मिली. रुक्मिणी देवी की हालत भी गंभीर है. उसका कहलगांव के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें