24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू : रैपिड रिस्पांस टीम का गठन, पहले दिन मुंगेर के समीपवर्ती क्षेत्रों में निजी कुक्कुट फाॅर्म की जांच

भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग की ओर से शुक्रवार को बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार के निर्देश पर सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने पहले दिन ही मुंगेर के समीपवर्ती क्षेत्रों में पशुपालकों व निजी कुक्कुट फॉर्मों की सघन जांच […]

भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग की ओर से शुक्रवार को बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार के निर्देश पर सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने पहले दिन ही मुंगेर के समीपवर्ती क्षेत्रों में पशुपालकों व निजी कुक्कुट फॉर्मों की सघन जांच की गयी.
दरअसल मुंगेर के कई स्थानाें पर बर्ड फ्लू फैल चुका है. अनिल कुमार ने बताया कि रेपिड रिस्पांस टीम ने अकबरनगर, शाहकुंड व सुलतानगंज के क्षेत्रों के निजी कुक्कुट फाॅर्मों की जांच व अन्य पशुपालकों से मिलकर किसी भी बीमारी की जानकारी ली.
डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर पक्षियों के मरने की सूचना नहीं है. बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर पशुपालकों के साथ बैठक की गयी. जहां भी संभावना बनी, वहां जाकर सघन जांच की गयी. टीम के सदस्यों ने कुक्कुट पालकों को बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर जरूरी जानकारी दी.
टीम में डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में डॉ अंजली कुमारी सिन्हा, मथुरा पशु चिकित्सा पदाधिकारी, मो मोकिमउद्दीन, पशुधन पर्यवेक्षक अशोक राम व मो रहमत अली शामिल हैं. डॉ अनिल कुमार ने बताया कि टीम के सदस्य कुक्कुट प्रक्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें