Advertisement
जनवरी के अंत तक राशन दुकान पर लगेगी पॉस मशीन
भागलपुर : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि जो भी राशन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाता से जुड़ नहीं पाये हैं, उन्हें जल्द कर दें. जनवरी के अंत तक सभी राशन डीलर की दुकान पर पॉस मशीन (पंचिंग मशीन) लग जायेगा. इसमें […]
भागलपुर : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि जो भी राशन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाता से जुड़ नहीं पाये हैं, उन्हें जल्द कर दें.
जनवरी के अंत तक सभी राशन डीलर की दुकान पर पॉस मशीन (पंचिंग मशीन) लग जायेगा. इसमें आधार व बैंक खाते से जुड़े लाभुक को ही राशन संभव हो पायेगा. अंत्योदय के लाभुक को पुराने कार्ड के बदले नया राशन कार्ड जल्द दें.
कांफ्रेंस के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक सिन्हा ने कहा कि 81 फीसदी राशन कार्ड को आधार व बैंक खाता से जोड़ दिया गया, शेष 19 फीसदी को अगले 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. अंत्योदय के पांच हजार लाभुकों को नया राशन कार्ड मिल जायेगा. कुल 20611 आवेदन में 7500 लाभुक को नया राशन कार्ड वितरित हो गया है. कार्ड प्रत्येक एमओ द्वारा कैंप लगाकर वितरित हो रहा है.
प्रधान सचिव ने कहा कि सभी राशन डीलर की दुकान को नये मोबाइल एप से जांच हो. बुधवार व गुरुवार को राइस मिलर व अनाज में गड़बड़ी की जांच करें. धान खरीद को तेज करने के लिए गुणवत्ता जांच टीम गठित करें. जवाब दिया कि तीन पदाधिकारी अधिकृत हो गये हैं, जिन्हें पटना ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा. मौके पर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक गुलाब हुसैन थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement