Advertisement
भागलपुर : गंभीर नवजात बच्चों के इलाज लिए मायागंज अस्पताल में नीकू वार्ड की हुई शुरुआत
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग से पास बने नीकू वार्ड का शुभारंभ बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने फीता काट किया. अधीक्षक ने बताया नीकू के आरंभ होने से हाइपोथर्मिया, लो बर्थ बेबी, प्री मेच्योर, जांडिस से पीड़ित मरीजों को इलाज कराने में सुविधा होगी. पहले मरीजों को बेड […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग से पास बने नीकू वार्ड का शुभारंभ बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने फीता काट किया. अधीक्षक ने बताया नीकू के आरंभ होने से हाइपोथर्मिया, लो बर्थ बेबी, प्री मेच्योर, जांडिस से पीड़ित मरीजों को इलाज कराने में सुविधा होगी. पहले मरीजों को बेड के लिए तीन से चार दिनों तक का इंतजार करना पड़ता था.
इसके खुलने से नीकू में कुल बेड की संख्या 36 हो गयी है. नर्सों की तैनाती कर दी गयी है. डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि पहले ही दिन नव नीकू में तीन नवजात मरीजों को भर्ती किया गया है.
यहां रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन लगायी गयी है. तीन से चार वेंटिलेटर अभी पुराने 24 बेड के नीकू वार्ड में लगे है. उद्घाटन पर शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केके सिन्हा. डॉ खलील अहमद, डॉ राजीव रंजन, डॉ अंकुर, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ सतीश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता समेत सभी नर्स और कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement