28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : हमें जांचिये, पर अपने दफ्तर में भी झांकिये डीटीओ साहब

भागलपुर : बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने, हेलमेट नहीं पहनने पर गुलाब के फूल देकर हेलमेट पहनने की गुजारिश करने और फाइन वसूलने वाले परिवहन विभाग कर्मचारी खुद बगैर हेलमेट के चलते हैं. अपने कार्यालय में भी वे बगैर हेलमेट पहने ही बाइक चलाते हुए पहुंचते हैं. यहां जिला परिवहन विभाग […]

भागलपुर : बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने, हेलमेट नहीं पहनने पर गुलाब के फूल देकर हेलमेट पहनने की गुजारिश करने और फाइन वसूलने वाले परिवहन विभाग कर्मचारी खुद बगैर हेलमेट के चलते हैं. अपने कार्यालय में भी वे बगैर हेलमेट पहने ही बाइक चलाते हुए पहुंचते हैं.
यहां जिला परिवहन विभाग के मुखिया डीटीओ का कार्यालय है. यही नहीं डीटीओ कार्यालय भी समय पर नहीं खुलता. बुधवार को ऐसा ही नजारा दिखा.सुबह 10 बजे जिस कार्यालय को खुल जाना चाहिए था, उस दफ्तर का ताला सुबह 10.46 बजे कर्मचारियों ने खोला और इसके बाद काम शुरू किया गया. डीटीओ तब भी नहीं पहुंचे थे. हालांकि उनके नहीं आने का कारण कोई बता नहीं सका. बगल में स्थित एमवीआइ कार्यालय समय पर खुल गया था.
क्या है नियम. मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 व बिहार मोटर वाहन नियमावली 1992 के नियम 196 में दोपहिया वाहन चालकों व उसपर सवारी करनेवाले व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण हेलमेट धारण करना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करनेवाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 व 179 में शमन किये जाने का प्रावधान है.
विलंब होने से हुई दिक्कत
मधुबनी के चामचंद्र सिंह का ट्रक तीन दिसंबर को घोघा में किसी कारणवश पकड़ा गया. सिंह तीन दिनों से शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. वह इसलिए कि उन्हें शुल्क जमा करना है. सिंह ने बताया कि हर दिन कभी दो बजे, तो कभी तीन बजे बुलाया जा रहा है. लेकिन काम नहीं हो रहा. वे बुधवार को 9.45 बजे से कर्मचारियों के आने का इंतजार परिवहन विभाग परिसर में कर रहे थे.
कहलगांव के चंद्रशेखर मंडल भी मधुबनी के रामचंद्र सिंह की तरह अपना दर्द सुना रहे थे. उनका कहना था कि कहलगांव में उनका ट्रक पकड़ा गया है. ट्रक छुड़ाने के लिए सोमवार से परिवहन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. रोज यह कहा जा रहा है कि कल आइए. अगले दिन आते हैं, तो फिर वही बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. इस कारण फाइन जमा नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें