Advertisement
नवगछिया : जलकर विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में रविवार को जलकर विवाद में अमरेंद्र सिंह निषाद के पुत्र दीपक कुमार सिंह (30) को गोली मार दी गयी. गोली उसके सीने में लगी. गंभीर हालत में पुलिस की सहायता से परिजन उसे इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये. उसके चाचा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ […]
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में रविवार को जलकर विवाद में अमरेंद्र सिंह निषाद के पुत्र दीपक कुमार सिंह (30) को गोली मार दी गयी. गोली उसके सीने में लगी. गंभीर हालत में पुलिस की सहायता से परिजन उसे इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये.
उसके चाचा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह निषाद ने बताया कि डॉक्टराें ने उसके सीने से गोली निकाल दी है. अस्पताल की ओर से ब्लड भी उपलब्ध कराया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. युवक के पिता ने बताया कि गांव के ही अखिलेश मंडल सहित आठ लोगों ने उसके पुत्र की हत्या करने की मंशा से गोली मारी है.
दीपक और अखिलेश मंडल एक ही जगह सड़क किनारे बात कर रहे थे.
उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बकझक होने लगी. तभी अखिलेश ने दीपक को गोली मार दी. घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मच गयी. आरोपित अखिलेश मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास है.
पूर्व में भी अखिलेश का नाम जाली नोटों के कारोबार में सामने आया था. घटना का कारण जलकर विवाद बताया जा रहा है. जगतपुर गांव स्थित जलकर पर पूर्व में दीपक और उसके परिवार का वैधानिक कब्जा था. इस बार जलकर पर किसी और ने अधिकार जमा लिया है. परबत्ता पुलिस घटना की जांच के लिए जुटी हुई है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
परबत्ता के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. देर रात परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement