Advertisement
भागलपुर : घोघा व नाथनगर में पुलिस ने की छापेमारी बाइक चोर गिरोह का खुलासा, छह युवक गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें जब्त
भागलपुर/कहलगांव : कहलगांव पुलिस ने जिला में बाइक चोरी के मामलों के खुलासे में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है और बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात तक हुई जांच में बाइक चोरी के मामलों में कई […]
भागलपुर/कहलगांव : कहलगांव पुलिस ने जिला में बाइक चोरी के मामलों के खुलासे में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है और बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात तक हुई जांच में बाइक चोरी के मामलों में कई परतें खुली हैं.
जिसमें भागलपुर शहर समेत सुलतानगंज और कहलगांव के दो दर्जन से अधिक बाइक चोरों की पहचान की गयी है. और करीब तीन दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की सूचना है.
रविवार को कहलगांव एएसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर बरामद तीन बाइक और छह लोगों की गिरफ्तारी का खुलाया किया है. मामले की जांच में कहलगांव एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता पायी है.
जिले के नाथनगर व घोघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का सरगना हाथ नहीं आया है. इनके पास से चोरी की तीन बाइक, पांच मोबाइल व मास्टर की जब्त किये गये हैं. छापेमारी दल में घोघा के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एएसआइ संजय कुमार उपाध्याय और पुलिस कर्मी थे. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी चोर टीनेएजर्स हैं, जो लाॅज में रहते हैं और बाइक चोरी करते हैं.
नाथनगर लाॅज से छात्र गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि पिछले दो-तीन माह में घोघा और आसपास के इलाके में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस इनके खुलासे के प्रयास मे लगी थी. गुप्त सूचना मिलने पर घोघा पुलिस ने पन्नूचक में छापेमारी कर बुटाली मंडल के पुत्र सोनू मंडल को गिरफ्तार किया. वहां से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. पूछताछ में सोनू ने बताया कि इस गिरोह का सरगना सबौर थाना क्षेत्र के लैलख निवासी जमाल मंडल के पुत्र अमित कुमार है.
साेनू की निशानदेही पर पुलिस ने नाथनगर में एक लाॅज में छात्र बनकर रह रहे लैलख के गौतम कुमार व परमित कुमार, नाथनगर के पुरानी सराय के आनंद कुमार व दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. यहां से भी एक बाइक बरामद हुई. फिर इनकी निशानदेही पर इनके एक अन्य सहयोगी गुलशन मंडल को बाइक के साथ सबौर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि बाइक आदमपुर थाने से एक माह पूर्व चोरी की गयी थी. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव एसडीपीओ सह एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ये लोग बाइक चोरी करने के बाद बाइक का इंजन व चेसिस नंबर बदल देते थे और उन्हें बेच देते थे. सीसीटीवी फुटेज में चोरी के वक्त ये युवक मौजूद थे. दो चोरों का आदमपुर थाने से सत्यापन हो चुका है.
पकड़े जाने के डर से चोरी की बाइक जला रहे अपराधी
भागलपुर : कहलगांव पुलिस को मामले में मिली बड़ी सफलता के बाद बाइक चोर गिरोह के सदस्य दहशत में हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस मामले की जांच करते हुए सबौर थाना क्षेत्र पहुंची. क्षेत्र के ही एक मकई के खेत से पुलिस ने एक जली हुई बाइक बरामद की.
इससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की दबिश के बाद पुलिस द्वारा चोरी की बाइकों बरामद किये जाने और गिरफ्तार होने के डर से अपराधियों ने बाइकों काे जलाना शुरू कर दिया.
बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में कोई चूक नहींं हो इसलिए पुलिस अंडर कवर ऑपरेशन भी चला रही है. इसके लिये कहलगांव एएसपी ने जिलाभर से चोरी बाइकों के मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज को मंगवाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement